Surprise Me!

Dharmendra ने अपने fans को दी जिंदगी जीने की सीख, social media पर शेयर किया एक video

2025-08-12 90 Dailymotion

'ही-मैन' से फेमस दिग्गज बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फीलिंग्स और थॉट्स को शेयर करते हैं। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे लाइफ और हेल्थ को लेकर अपने थॉट्स को शेयर करते दिख रहें हैं। वीडियो में वे एक प्यारा मैसेज नजर आ रहे हैं, कि 'जिंदगी बहुत खूबसूरत है और हेल्थ है तो सब कुछ है, हैल्थ अच्छी होगी तो आप लाइफ में एंजोय कर सकते हो'। धर्मेंद्र ने कोजी और कैजुअल आउटफिट को कैरी किया हुआ है। उन्होंने डार्क ब्राउन कलर में क्विलटिड लोंग स्लीव शर्ट को ब्लू और ग्रीन प्लेड पजामा पेंट के सात पेयर किया हुआ है। इसके अलावा उन्होंने सर पर ब्लैक कलर का राउंडेड फेडोरा स्टाइल हैट भी वियर किया।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon