सवाईमाधोपुर. जिले के कई युवाओं ने अलग.अलग क्षेत्र में प्रतिभा को प्रदर्शित कर अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने लीक से हटकर जो काम किए हैए उसमें वे अन्य युवाओं के लिए प्रेरक के रूप में सामने आए है। इन युवाओं ने न केवल अपना नाम रोशन किया है बल्कि समाज और जिले को देश.प्रदेश में प्रसिद्धी प्रदान की है। पेश है यूथ वल्र्ड डे पर ऐसे युवाओं की सफलता की कहानी....<br /><br />कम उम्र में ही बने निशानेबाज<br />सवाईमाधोपुर खासा कोठी निवासी करण प्रताप सिंह राजावत ने कम उम्र में भी निशानेबाज बनकर राइफल शूटिंग में लोहा मनवाया है। 17 वर्षीय करण प्रताप सिंह शूटिंग ने अब तक कई रिकार्ड बनाए हैं। उन्होंने शूटिंग रेंज में अपना कदम रखा था। हाल ही में उन्होंने सन सिटी चैंपियनशिप राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में ब्रॉंज मेडल जीता था। वे राइफल शूटिंग प्रशिक्षक हेमंत सिंह राजावत के नेतृत्व में प्रशिक्षण ले रहे है। वे पढ़ाई के साथ राइफल शूटिंग में भी जिले व देश को गौरवान्वित कर रहे है।<br /><br />नौकरी छोड़ हाइटेक खेती कर रहे कपिल<br />शहरों में अच्छी खासी नौकरी कर रहे युवा हाइटेक खेती के लिए गांवों का रूख कर रहे है। ऐसे ही एक युवा है बौंली निवासी कपिल गोयल। उन्होंने सॉफ्टवेयर कंपनी की नौकरी छोडकऱ बागवानी फसलों में स्टार्टअप किया है। वर्तमान में वे अमरूदए नींबू और अनार की बागवानी कर रहे है। शुरूआती दौर में ही उन्होंने 5 लाख रुपए की कमाई की है। कपिल ने बीटेक की उपाधि लेने के बाद एमबीए किया है। उन्होंने पढ़ाई पूरी करने के बाद जयपुर में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में 70 से 80 हजार रुपए प्रतिमाह की नौकरी मिल गई थी। इस दौरान आठ साल नौकरी भी की। उन्होंने 2006 से 2013 तक नौकरी की। नौकरी करने के दौरान जब भी वे गांव आते थे तो किसानों से रूबरू होने का अवसर मिल जाता था। ऐसे में किसानों के बागवानी से जुड़े अनुभव ने उनको शहर छोडऩे को मजबूर कर दिया। गांव लौटने के बाद कृषि पर्यवेक्षक विजय कुमार जैन से सम्पर्क किया। इसके बाद उन्होंने अमरूदए अनार व नींबू की बागवानी करने के लिए प्रोत्साहित किया।<br /><br />मॉडलिंग में छाई सीमा<br />मलारना डूंगर भाड़ौती क्षेत्र के छोटे से गांव भारजा नदी में जन्मी बेटी और सेलू में मथुरालाल मीणा की पुत्रवधु सीमा मीणा ने मॉडलिंग के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए बॉलीवुड तक का सफर तय किया है। सीमा मिसेज एशिया व मिसेज राजस्थान का खिताब जीत चुकी हैं। जिले की इस प्रतिभा ने फैशनएसोशल वर्क और बॉलीवुड में अपनी पहचान कायम कर युवाओं के लिए मिसाल कायम की है। मॉडलिंग और बॉलीवुड में इतिहास रचने वाली वह जिले की पहली महिला है। सीमा मीणा के प्रदर्शन को देखते हुए फैशन इंडस्ट्रीए टेलीवुड और बॉलीवुड के क्षेत्र के प्रमुख संगठन फिल्म मनोरंजन और टेलीविजन एसोसिएशनए फैंटा एसोसिएशन का राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य बनाया है। सीमा ष्हमारी लाडो अभियानष् की ब्रांड एम्बेसडर भी है। कुछ दिनो पहले अभिनेत्री सीमा मीना का ष्ओ मेरे हमदमष् का एलबम को शाईनिंग स्टार और मीत ब्रदर्स की टीम ने प्रस्तुत किया। इस एलबम को 150 से अधिक प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया।<br /><br />बेस्ट योग प्रशिक्षक के रूप में पुरस्कृत हो चुके रजत<br />पटेल नगर निवासी रजत भारद्वाज कई सालों से खेल मैदानए पार्कों व अन्य स्थानों पर लोगों को ना केवल योग सिखा रहे है बल्कि योग के जरिए उनकी सेहत व स्वास्थ्य को भी मजबूत कर रहे है। उनको जिला कलक्टर की ओर से श्रेष्ठ योग प्रशिक्षक व स्वामी बाबा रामदेव ने भी राज्य के सफल युवा प्रभारी के रूप सम्मानित किया था। 26 जनवरी 2024 को राष्ट्रपति ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उनको आमंत्रित किया था और आयुष मंत्री ने पुरस्कृत किया। अब तक वे करीब 15 हजार से अधिक लोगों को योग करवा चुका हूं।<br />रजत भारद्वाज, युवा योग प्रशिक्षक, सवाईमाधोपुर<br /><br />ज्योति ने हैण्डबॉल में मनवाया लोहा<br />सवाई माधोपुर के छोटे से गांव जगनपुरा ;रावलद्ध की रहने वाली ज्योति मीणा ने भी हैण्डबॉल में अपनी प्रतिभा साबित कर जिले व देश का नाम रोशन किया है। खेल क्षेत्र में उपलब्धि पर हाल में बालिका को राज्य स्तर पर मुख्य मंत्री ने भी सम्मानित किया था। गत दिनों बालिका का 38वें नेशनल गेम्स में भी चयन हुआ था। बालिका ने पहले भी अंतरराष्ट्रीय एशियन वूमेन क्लब लीग चैंपियनशिप 2022.23 अल्माटीएकजाखिस्तान में भी खेल कर मेडल जीता हैं। ज्योति ने 2020 में वाराणसी में हुए सीनियर नेशनल में गोल्ड मेडल जीत चुकी है। ज्योति अब तक 27 बार नेशनल खेलों में भाग ले चुकी है।<br /><br />