रामनगर चौकी क्षेत्र में एक ही रात में चार चोरी की वारदातों से दहशत में आए लोगों को पुलिस ने बड़ी राहत दी है। पुलिस ने महाराष्ट्र से फरार चल रहे दो शातिर चोरों को धर-दबोचा, जिनमें से एक की पहचान उसके अनोखे चलने के अंदाज से हुई। पुलिस ने लोगों का डर दूर करने के लिए आरोपी चोरों का उसी क्षेत्र में जुलूस निकाला।