फेमस एक्टर रजनीश दुग्गल ने 'कन्हैयालाल हत्याकांड' पर बनी फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' में अपने अहम रोल को लेकर IANS के साथ एक्सपीरियंस शेयर किया। फिल्म की रिलीज पर लगाई गई रोक पर रजनीश ने कहा, "शायद 'उदयपुर फाइल्स' के परसेप्शन की वजह से रोक लगायी गई हो। "उन्होंने 'उदयपुर फाइल्स' के राइटर, अमित जानी और डायरेक्टर भरत एस. श्रीनेत का जिक्र करते हुए कहा, "इस फिल्म में जितने भी आर्टिस्ट्स ने काम किया है, हम सभी चाहते थे, इस कहानी की सच्चाई दुनिया के सामने आनी चाहिए। रजनीश ने फिल्म में 'कन्हैयालाल' का रोल प्ले कर रहे फेमस एक्टर विजय राज के काम को एप्रीसिएट भी किया, साथ ही उन्होंने बायोपिक्स फिल्मों को लेकर अपना ओपिनियन भी शेयर किया।<br /><br />UdaipurFiles #RajnieshDuggal #KanhaiyaLal #VijayRaaz #AmitJani #BharatSSreneet #FilmBan #BiopicFilm #TrueStory #IndianCinema #ControversialFilm