Surprise Me!

Pakistan के Field Marshal Asim Munir पर Defence Expert का तीखा हमला, Operation Sindoor पर भी बोला

2025-08-12 55 Dailymotion

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, डिफेंस एक्सपर्ट प्रफुल्ल बख्शी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया कि हाल ही में हुए "ऑपरेशन सिंदूर" के दौरान भारत ने पाकिस्तान के एक प्रमुख एयरबेस को सीधे तौर पर टारगेट किया। प्रफुल्ल बख्शी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पाकिस्तान के आतंकी कैंप पर हमला करना, उनकी मिलिट्री पर सीधा हमला करने जैसा है। उनके इस बयान ने यह संकेत दिया कि भारत अब सिर्फ आतंकी संगठनों को ही नहीं, बल्कि उन्हें संरक्षण देने वाले सैन्य ढांचों को भी निशाना बना रहा है। बख्शी ने पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान की सेना न केवल आतंकियों को पनाह देती है, बल्कि रणनीतिक रूप से उन्हें भारत के खिलाफ इस्तेमाल करती है। उन्होंने कहा कि "भारत अब केवल सहन करने की नीति पर नहीं, जवाब देने की रणनीति पर चल रहा है।" <br /> <br />#OperationSindoor #IndiaStrikesBack #PakistanTerrorCamps #PrafullBakshi #AsimMunir #IndianDefence #SurgicalStrike #IndianArmy #DefenceNewsHindi #ANI #BreakingNewsHindi<br /><br />~HT.96~GR.122~

Buy Now on CodeCanyon