अहमदाबाद, गुजरात: गुजरात के प्रमुख शहरों में से एक अहमदाबाद को देश का सबसे सुरक्षित शहर माना गया है। सुरक्षा और अपराध से संबंधित आंकड़े इकट्ठा करने वाली वेबसाइट न्यूम्बियो ने 2025 के अपराध और सुरक्षा सूचकांक रिपोर्ट में अहमदाबाद शहर को भारत में सबसे सुरक्षित शहर का दर्जा दिया था। दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों को पीछे छोड़कर अहमदाबाद 68.3 के उच्च सुरक्षा सूचकांक स्कोर के साथ देश में सबसे आगे है। इस रिपोर्ट में अहमदाबाद ने 25,000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के साथ सिटिजन-सेंट्रिक पुलिसिंग की बदौलत पहला स्थान हासिल किया है। <br /><br />#Ahmedabad #SafestCityIndia #Numbeo2025 #UrbanSafety #GujaratPride #SmartCityAhmedabad #CCTVSurveillance #PublicSafety #SafeIndia #AhmedabadSecurity<br />