Surprise Me!

Yash और Radhika Pandit की engagement के 9 साल पूरे, Radhika ने खास अंदाज में कही दिल की बात

2025-08-13 22 Dailymotion

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक, यश और राधिका पंडित ने अपनी इंगेजमेंट की 9वीं एनिवर्सरी मनाई। दोनों की सगाई 12 अगस्त 2016 को गोवा में हुई थी, और अब ये दोनों करीबन 10 साल से एक-दूसरे के साथ है। इस खास मौके पर राधिका ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट किया। राधिका ने अपनी इंगेजमेंट की कुछ खूबसूरत तस्वीरों को भी इस पोस्ट के साथ शेयर किया। यश और राधिका की पहली मुलाकात साल 2004 में कन्नड़ टीवी शो नंदगोकुल के सेट पर हुई थी और फिर कई फिल्मों में एक साथ दोनों ने काम भी किया, जैसे 'मोग्गिना मनसु', 'मिस्टर एंड मिसेज रामचारी', और 'संथु स्ट्रेट फॉरवर्ड'। बाद में दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी और 9 दिसंबर 2016 को बेंगलुरु में शादी कर ली। आज यश और राधिका पंडित दो बच्चों के माता-पिता हैं।<br /><br />#Yash, #RadhikaPandit, #KannadaCinema, #EngagementAnniversary, #CelebrityCouple, #LoveStory, #GoaEngagement, #YashRadhika, #CoupleGoals

Buy Now on CodeCanyon