Surprise Me!

IANS Exclusive: Pageants और Promotions के Unfolding ड्रामा पर Priyanka Banerjee और Sonu Kuntal ने खोले राज

2025-08-13 21 Dailymotion

पर्सोना मिसेज इंडिया की फाउंडर प्रियंका बनर्जी और फिल्म प्रोड्यूसर सोनू कुंतल पर फ्रॉड करने के आरोप को लेकर उन्होंने IANS के साथ खास बातचीत कर अपनी बात रखी। प्रियंका और सोनू कुंतल ने बताया कि 'उन पर गलत इल्जाम लगाए गए और उनके पास लगाए गए इल्जामों के खिलाफ सारे प्रूफ हैं।' प्रियंका ने कहा, " साल 2022 में जब हम, मेरे पैजेंट के थ्रू ऑडिशन गए थे भोपाल में तब हमारी मुलाकात डॉ अभिनीत गुप्ता से हुई थी और उन्होंने हमसे रिक्वेस्ट किया था कि हम एज अ जूरी उनको लें और उनके क्लीनिक और प्रोडक्ट्स की प्रमोशन करें। उन्होंने हमारे इमेज और पैजेंट पर फाल्स एलिगेशन लगाए हैं।" वहीं इस मुद्दे पर सोनू कुंतल ने अपनी बात रखते हुए कहा, "मैं अभिनीत से मेरे हिसाब से लाइफ में खाली दो बार ही मिला हूं।" प्रियंका बनर्जी और सोनू कुंतल का कहना है, कि 'उन्होंने भी जवाब में डॉ अभिनीत गुप्ता पर डिफेमेशन का केस किया है।' प्रियंका और सोनू ने बताया, कि डॉ अभिनीत गुप्ता ने फेम के लिए पब्लिक स्टंट किया है और हम पर गलत इल्जाम लगाए हैं।<br /><br />#Fraud #Allegation #Defense #Lawsuit #Defamation #Audition #Promotion #Founder #Producer #Accusation #Proof #FalseClaims #PublicityStunt

Buy Now on CodeCanyon