90 के दशक के एक फेमस गाने को याद कर गाने पर जमकर झूमीं, बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना । ट्विंकल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे 'तम्मा तम्मा लोगे' गाने पर डांस करने की कोशिश करती नजर आ रही हैं। पोस्ट में उन्होंने अपने ही अंदाज में खुद पर चुटकी ली और कैप्शन में लिखा, कि "उन्हें लगा कि वह माधुरी दीक्षित की तरह डांस कर रही हैं, लेकिन असल में वह संजय दत्त की तरह लग रही थीं।" ट्विंकल खन्ना ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। उन्होंने इस पोस्ट पर कैप्शन में आगे फैंस से सवाल भी किया। इस मजेदार वीडियो पर फैंस अपने रिएक्शन देते भी दिखे।<br /><br />#TwinkleKhanna #TamnaTamna #90sSong #Bollywood #DanceVideo #MadhuriDixit #SanjayDutt #Instagram #FunnyVideo #ViralVideo #FansReaction