नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्राओं ने मासिक धर्म अवकाश को लेकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में एनएसयूआई ने भी अपना समर्थन दिया। इस दौरान छात्राओं ने साल में 12 दिन मासिक धर्म अवकाश की मांग रखी। प्रदर्शन कर रही छात्राओं का कहना है कि मासिक धर्म की छुट्टी कोई विशेषाधिकार नहीं, बल्कि एक अधिकार है जिसे लंबे समय से नकारा जा रहा है। <br /><br />#MenstrualLeave #RightToPeriodLeave #DelhiUniversity #DUProtest #NSUI #StudentVoices #WomenRights #PeriodIsNotPrivilege #MenstruationMatters #GenderEquality #FeminismInIndia #DUStudents #12DaysLeave #EducationAndEquality #CampusProtest<br />