Surprise Me!

देर रात बनी सहमति,रोलापा नेता को छोड़ा, धरना समाप्त

2025-08-13 56 Dailymotion

बालोतरा जिले के कल्याणपुर क्षेत्र के डोली टोल प्लाजा के पास चल रहा धरना मंगलवार देर रात गिरफ्तार किए गए रालोपा नेता सहित पांचों जनों को छोड़ने के बाद तीन दिन के लिए स्थगित कर दिया। रालोपा नेता ने धरना स्थल पर पहुंच इसकी घोषणा की।<br />ऐसे चला घटनाक्रम<br />डोली टोल प्लाजा के पास जोजरी बचाओ आंदोलन को लेकर सोमवार को रालोपा नेता थानसिंह डोली सहित ग्रामीणों ने धरना शुरू किया। बिना अनुमति धरने में टेंट लगाने को लेकर पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक हुई। पुलिस ने अनुमति ऑर्डर नहीं होने पर समझाइश भी की, लेकिन ग्रामीणों के नहीं मानने पर मंगलवार सुबह 5 बजे थानसिंह डोली सहित पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। सूचना मिलते ही ग्रामीण घरों से निकलकर नारेबाजी करते हुए धरना स्थल पहुंचे। वहीं थानसिंह समर्थकों व ग्रामीणों ने उग्र होते हुए टोल हाईवे जाम करने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस ने विरोध करने वालों को बल प्रयोग क

Buy Now on CodeCanyon