Surprise Me!

क्या है Shilpa-Raj Kundra का 60 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का मामला? दीपक कोठारी के वकील ने क्या कहा?

2025-08-14 23 Dailymotion

नांदेड़, महाराष्ट्र: स्वामी रामानंद तीर्थ और स्वतंत्रता सेनानी गोविंदभाई श्रॉफ की पहल पर 1962 में नांदेड़ में खादी ग्रामोद्योग की स्थापना की गई थी। ग्राम पंचायत कार्यालय से लेकर दिल्ली के लाल किले तक फहराए जाने वाले तिरंगे की आपूर्ति नांदेड़ के खादी ग्रामोद्योग से होती है। तिरंगे झंडे के उत्पादन से करोड़ों रुपये का कारोबार भी होता है। इस साल अब तक लगभग 50 लाख रुपए की कीमत के 4000 से ज्यादा राष्ट्रीय ध्वज बिक चुके हैं। इस वर्ष कुल 1.5 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के तिरंगे झंडे सिलकर बनाए गए हैं। इनमें से 8 अगस्त तक 50 लाख रुपये की बिक्री हो चुकी है। राष्ट्रीय ध्वज बनाने की प्रक्रिया बहुत सख्त है और सरकार द्वारा अनुमोदित नियमों के अनुसार की जाती है। संस्था के व्यवस्थापक महाबलेश्वर माठपति ने कहा कि संस्था 1962 से हमने शुरू की थी। यहां 1993 से राष्ट्रीय ध्वज बनाना शुरू किया गया था। इसके लिए कॉटन केंद्र सरकार की तरफ से सप्लाई की जाती है।<br /><br />#fraud #shilpashetty #rajkundra #bollywood #ShilpaShetty #RajKundra #FIR #breakingnews #live

Buy Now on CodeCanyon