दिल्ली: बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ये बेसलेस यारों की ब्रेनलेस यात्रा है। ऐसा होगा तो वो बोगस वोटों के बचाव का बाउंसर बनकर बवाल करेंगे। उनको लगता है कि ऐसे बवाल करके वो सवाल खड़े करेंगे तो वो खुद अपनी ही चतुराई के चक्रव्यूह में फंस जाएंगे। ये देश कई चुनाव का साक्षी रहा है। इस वक्त इनके पास मुद्दों की कंगाली है। वहीं चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर नकवी ने कहा कि चुनाव आयोग बार बार ऐसी चीजों को स्पष्ट कर चुका है। आपको शिकायत का अधिकार है लेकिन चुनाव आयोग को आप चोर नहीं बोल सकते। इसके अलावा आरएसएस को तालिबानी संगठन बोले जाने और एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को लेकर भी मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रतिक्रिया जाहिर की।<br /><br />#VoterRightsYatra #RahulGandhi #MukhtarAbbasNaqvi #BJP #TejashwiYadav #RJD #BiharElections #ElectionCommission #BogusVotes #PoliticalRhetoric #RSS #NCERTControversy #IndianPolitics #Democracy #PoliticalDebate<br />