दमोह, मध्य प्रदेश: केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना न केवल देश में करोड़ों लोगों के हुनर को निखार रही है, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। मध्य प्रदेश के दमोह में पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत बड़ी संख्या में लाभार्थियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। दमोह के रहने वाले सुनील विश्वकर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत उन्हें दमोह के तेंदूखेड़ा सेंटर में साइकिल रिपेयरिंग की 6 दिन की ट्रेनिंग मिली है। इस योजना के एक और लाभार्थी सुंदर लाल विश्वकर्मा ने बताया कि 6 दिनों के प्रशिक्षण के दौरान मैंने बेल्डिंग का काम सीखा है। मैं इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने हमारे लिए इतनी अच्छी योजना बनाई। आने वाले दिनों में मेरी खुदकी दुकान होगी। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थियों को 15 हजार रुपये की टूलकिट दी जाती है, साथ ही उन्हें अपना बिजनेस शुरू करने के लिए तीन लाख रुपये तक का बगैर गारंटी का लोन भी दिया जाता है। केंद्र सरकार की यह योजना न सिर्फ लोहार, कुम्हार, दर्जी, राजमिस्त्री और मोची जैसे अलग-अलग पेशों से जुड़े लोगों का आर्थिक सशक्तिकरण कर रही है, बल्कि उन्हें स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित कर रही है।<br /><br /><br />#PMVishwakarmaScheme #PMNarendraModi, #ModiGovernment, #MPGovernment, #Damoh, #MadhyaPradesh, #India