Surprise Me!

swm news: डूंगरी बांध परियोजना: 31 अगस्त को होगी विशाल चेतावनी महापंचायत

2025-08-18 0 Dailymotion

सवाई माधोपुर.डूंगरी बांध परियोजना के विरोध में चल रहे आंदोलन के तहत बाडोलास गांव स्थित देलवार मंदिर परिसर में रविवार को संघर्ष समिति और प्रभावित गांवों के पंच-पटेलों की विशेष बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता रतनलाल मीना और उपाध्यक्षता अनवर खान ने की ।<br /><br />बैठक में ये किए निर्णय<br /><br />बैठक में सोमवार को महावीर पार्क में एकत्र होकर जिला प्रशासन को डूंगरी बांध के विरोध में आपत्ति पत्र और ज्ञापन सौंपा जाएगा। 31 अगस्त को चकेरी गांव में विशाल चेतावनी महापंचायत होगी। इसमें रइथा खुर्द,रइथा कला,बाडोलास,ओलवाड़ा,हिंगोनी, निनोनी सहित आसपास के गांव विशेष योगदान देंगे।<br />-24 अगस्त को हिंगोनी गांव में समिति व पंच-पटेलों की विशेष बैठक होगी। ग्राम सभाओं से पारित प्रस्तावों,सरपंचों द्वारा सरकार को भेजे गए ज्ञापनों की समीक्षा की।<br /><br />गांव-गांव चल रहे व्यक्तिगत स्तर पर सरकार के नामचिट्ठी अभियान ग्राम संघर्ष कमेटी द्वारा मजबूत किए जाने का निर्णय किया ।<br /><br />आगामी पंचायत राज चुनावों के बहिष्कार पर भी विचार किया गया। आंदोलन से जुड़े विभिन्न मोर्चों (अध्यक्ष,संयोजक, सलाहकार,मीडिया,सोशल मीडिया,लेखा-जोखा, ग्राम संघर्ष समिति,प्रचार-प्रसार) का विस्तार किया।<br />-हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में शीघ्र याचिका दायर करने का निर्णय किया ।<br /><br />राज्य एवं केंद्र सरकार में पक्ष और विपक्ष के विभिन्न नेताओं से समिति के प्रतिनिधिमंडल से ज्ञापन देना तय किया।<br /><br />आंदोलनकारियों ने सरकार से अपील की कि शांति-वादी आंदोलन के सामने अहंकार न दिखाया जाए अन्यथा यह संघर्ष प्रदेश और देश का बहुत बड़ा आंदोलन बनेगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। बैठक में कमलेश पटेल (डूंगरी),भरत लाल (खेड़ला), खल्लाक अहमद,सरपंच मुकेश एडवा,श्रीराम फौजी,हरिकेश मीना (खेड़ला),पिंटू चेची,रामेश्वर मीणा,घमंडी लाल सरपंच,अमर सिंह बाड़ोलास,राजेंद्र मीणा,शंभू पटेल भैंसखेड़ा,जयनारायण पटेल ने विचार व्यक्त किए ।<br /><br />चकेरी के पूर्व सरपंच राजेंद्र मीणा ने विशाल महापंचायत की गांव के पंच पटेलों की ओर से घोषणा की। बाडोलास सरपंच शेरसिंह व आंदोलन की रूपरेखा पर मुकेश भूप्रेमी ने जानकारी दी । सभा का समापन सभा उपाअध्यक्ष अनवर खान ने किया ।

Buy Now on CodeCanyon