Surprise Me!

पटवारी बनने को उमड़े परीक्षार्थी, 1742 रहे अनुपिस्थत

2025-08-18 0 Dailymotion

सवाईमाधोपुर. जिले के 26 केन्द्रों पर रविवार को दो पारियों में पटवार सीधी भर्ती परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन हुई। पहली व दूसरी पारी में कुल 15 हजार 984 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 14 हजार 242 ने परीक्षा दी थी जबकि 1742 अनुपिस्थत रहे। परीक्षार्थियाें की उपिस्थति 89.10 प्रतिशत रही।<br /><br />पहली पारी सुबह 9 से 12 बजे तक परीक्षा हुई। इसमें कुल 7992 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 7040 ने परीक्षा दी जबकि 952 अनुपिस्थत रहे। परीक्षार्थियों की उपिस्थति 88.99 प्रतिशत रही। इसी प्रकार दूसरी पारी में अपराह्न तीन से शाम छह बजे तक परीक्षा हुई। इसमें कुल 7992 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 7202 ने परीक्षा दी। वहीं 790 अनुपिस्थत रहे। परीक्षार्थियों की उपिस्थति 90.12 प्रतिशत रही।<br />कड़ी जांच के बाद दिया केन्द्रों पर प्रवेश<br />इससे पहले दोनों पारियों में कड़ी जांच के बाद केन्द्रों पर प्रवेश दिया। सुबह से अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने शुरू हो गए थे। परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों की जांच की। परीक्षा कक्ष के बाहर व परिसर में ही अभ्यर्थियों के जूते-चप्पल उतरवाए गए। नकल की रोकथाम के लिए प्रशासन ने कड़े बंदोबस्त किए हुए थे। परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले केंद्र में प्रवेश बन्द कर दिया।<br /><br />किसी ने सरल तो किसी ने कठिन बताया<br /><br />पटवार भर्ती परीक्षा देकर बाहर आए परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर काफी सरल था, लेकिन कुछ का कहना था कि गणित के प्रश्नों ने उन्हें काफी उलझाया। नियमित पढ़ाई करने वाले परीक्षार्थियों का कहना था कि जिसने पढ़ाई की उसके लिए पेपर काफी आसान था। जिन्होंने बिना पढ़े दिया, उसके लिए पेपर कठिन ही होगा।

Buy Now on CodeCanyon