'बनूं मैं तेरी दुल्हन' जैसे टीवी शो का हिस्सा रहे एक्टर शरद मल्होत्रा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। इंडस्ट्री में अपने 20 साल पूरे कर चुके शरद मल्होत्रा ने हाल ही में IANS से खास बातचीत में अपने इस दो दशक लंबे सफर पर बात करते हुए कहा कि यह सफर उतार-चढ़ाव से भरा जरूर रहा, लेकिन उनके लिए बेहद खूबसूरत और शानदार रहा। उन्होंने अपनी 20 साल की journey में आए उतार-चढ़ाव पर बात करते हुए कहा कि इस सफर में बहुत से ups and downs रहे हैं लेकिन अगर ups and downs न हो तो जिंदगी बैरंग सी हो जाती है। इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि failures के बाद जो success मिलती है उसका मजा अलग होता है।<br /><br />#SharadMalhotra #SharadMalhotraInterview #SharadMalhotraNews #BanooMainTeriDulhannActorSharadMalhotra #SharadMalhotraTVActor #SharadMalhotra20YearsInIndustry