Surprise Me!

Birthday Special: 11 की उम्र में घर से भागे,'तुनक तुनक' से संघर्ष तक Daler mehndi का सफर

2025-08-18 10 Dailymotion

दलेर मेहंदी इंडी पॉप की मशहूर शख्सियत हैं जो पंजाबी गानों में फ्यूजन का जबरदस्त तड़का और बेहद मामूली से लगने वाले शब्दों को धुनों में पिरो कर गीत की रचना करने की खासियत रखते हैं। सिंगर दलेर मेहंदी का आज जन्मदिन है, वे आज 58 साल के हो गए हैं। उनकी गायकी, अनोखी शैली और एनर्जी ने उन्हें म्यूजिक इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम दिलाया। 'तुनक तुनक तुन', 'हो जाएगी बल्ले-बल्ले' जैसे गाने आज भी शादियों की जान हैं। शादी-पार्टी हो या कोई और फंक्शन ये गाने जब भी बजते हैं थिरकने पर मजबूर कर देते हैं। दलेर की प्रोफेशनल जिंदगी जितनी रंगीन रही, उनकी निजी जिंदगी उतनी ही विवादों में घिरी रही। साल 2003 में उन पर कबूतरबाजी का आरोप लगा, जिसके चलते उन्हें जेल में कुछ रातें बितानी पड़ीं। इस घटना ने उनकी छवि को काफी ठेस पहुंचाई। लेकिन फिर जो गिरकर न उठे वो दिलेर कैसा! दिलेर मेहंदी भी कुछ अलग ही मिट्टी के रहे। हार नहीं मानी, रार ठानी और अपने बूते वो हासिल करने में खुद को झोंक दिया जिसके लिए जाने जाते थे। उन्होंने बॉलीवुड में 'रंग दे बसंती' और 'मिर्जया' जैसी फिल्मों में गाने गाकर अपना जादू फिर चला दिया।<br /><br />#DalerMehndi #IndianSinger #PunjabiPop #IndiPop #BhangraVibes #TunakTunakTun #BollywoodMusic #MusicLegend #EnergeticPerformer #FusionArtist #IconicVoice

Buy Now on CodeCanyon