इटारसी-खंडवा रेलवे ट्रेक पर एक बड़ा हादसा टल गया। बरूड़ व छनेरा रेलवे स्टेशन के बीच पटरी बीच में से क्रेक हो गई थी। गश्त कर रहे रेलवे कर्मचारी ने जब यह देखा तो उसने तुरंत हरी झंडी दिखाते हुए ट्रेक पर आ रही ट्रेन को रोक दिया। करीब 45 मिनट पटरी को ठीक करने में लग गए।