Surprise Me!

IANS Exclusive: ‘Pushpa Impossible’ के 1000 एपिसोड कम्लीट होने पर Garima Parihar ने शेयर की feelings

2025-08-18 19 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: एक्ट्रेस गरिमा परिहार ने 'पुष्पा इंपॉसिबल' के 1000 एपिसोड कम्लीट होने पर अपनी फीलिंग्स को IANS के साथ शेयर की। एक्ट्रेस ने बताया, "मैं बहुत ज्यादा एक्साइटिड हूं, हमने नहीं सोचा था, कि ये शो 1000 एपिसोड तक पहुंच जाएगा, मैं इमोशनल और ओवरव्हेलमिंग फील कर रही हूं। साथ ही गरिमा ने शो की स्टोरी में फैमिली के इमोशन और स्ट्ऱॉग बोंड का भी जिक्र किया। एक्ट्रेस ने सीरियल में अपने किरदार 'पुष्पा' की लाइफ के बारे में भी बताया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वे गणेश चतुर्थी को कैसे सेलीब्रेट करती हैं और उन्हें स्वीट्स में मोदक बहुत पसंद हैं, वे हर साल गणेश चतुर्थी का बेसब्री से इंतजार करती हैं।<br /><br />#PushpaImpossible #GarimaParihar #1000Episodes #TVShow #IndianTelevision #Milestone #Actress #SuccessStory #SerialQueen #EmotionalJourney

Buy Now on CodeCanyon