मुंबई: महाराष्ट्र में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचा दी है। महाराष्ट्र के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मुंबई, अंधेरी, विरार, रत्नागिरी, वाशिम के साथ कई इलाकों में बारिश का पानी सड़कों पर कई फिट ऊपर आ गया है। ऐसे में ट्रैफिक पूरी तरह से जाम हो गया है। साथ ही भारी बारिश के चलते स्थानीय निवासियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।<br /><br />#MaharashtraRains #MumbaiFloods #HeavyRainfall #FloodAlert #RainHavoc #AndheriRains #RatnagiriFloods #WashimWeather #TrafficJam #Monsoon2025 #WeatherUpdate #IndiaFloods<br />