दिल्ली: फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ के फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने आज दिल्ली में फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च किया। इस मौके पर उन्होंने अपना दर्द मीडिया के सामने रखा। उन्होंने कहा कि तमाम कोशिश करने के बावजूद भी पश्चिम बंगाल सरकार ने उनकी फिल्म का ट्रेलर बंगाल में लॉन्च होने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि पहले हमने एक थिएटर बुक किया था। वहां पर हमें यह ट्रेलर लॉन्च करना था, लेकिन पुलिस ने आकर उसे रुकवा दिया और टीएमसी के गुंडों ने भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल में जिस तरह से ममता बनर्जी का शासन है, वहां लोकतंत्र खतरे में है...।”<br /><br />#VivekAgnihotri #Director #TheBengalFiles #TrailerLaunch #SpecialScreening #Controversy #DirectActionDay #Trending #BollywoodNews #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #IANS