बिहार में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार के विपक्षी नेता तेजस्वी यादव की 'वोटर अधिकार यात्रा' जारी है। सोमवार को यात्रा का दूसरा दिन है, लेकिन इस यात्रा को लेकर एनडीए के नेता भड़के हुए हैं। एनडीए के नेता इस यात्रा को असफल बता रहे हैं। जबकि विपक्ष और कांग्रेस इस यात्रा को राहुल का जनता के न्यायालय के बीच पहुंचना बता रही है और चुनाव आयोग पर हमलावर है।<br /><br />#RahulGandhi, #TejashwiYadav, #VoterAdhikarYatra, #Aurangabad, #Gayaji