सुप्रीम कोर्ट के दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को 8 हफ्ते के भीतर शेल्टर में भेजने के हालिया आदेश ने देश भर में तीखी बहस छेड़ दी है। इस फैसले पर जहां एनीमल लवर और कुछ बॉलीवुड हस्तियां इसका विरोध कर रही हैं, वहीं कुछ ने इसे सार्वजनिक सुरक्षा के लिए जरूरी बताया है। इस बीच, फेमस एक्टर मनोज बाजपेयी ने संतुलित बयान दिया है। उन्होंने कहा, कि कुत्तों को सड़कों पर नहीं, बल्कि अच्छे घरों में रहना चाहिए और लोगों को भी सुरक्षित महसूस करने का अधिकार है। बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को जस्टिस जे.बी. पारदीवाला और आर. महादेवन की बेंच ने आदेश दिया कि दिल्ली-एनसीआर में सभी आवारा कुत्तों को शेल्टर में भेजा जाए और उन्हें सड़कों पर वापस न छोड़ा जाए। कोर्ट ने नगर निगमों को वैक्सीनेशन और शेल्टर बनाने का भी निर्देश दिया।<br /><br />#SupremeCourt #DelhiNCR #StrayDogs #DogShelter #PublicSafety #AnimalRights #VaccinationDrive #Sterilization #CivicBodies #DogAttack #HumaneTreatment #AnimalWelfare #StreetDogs #ShelterHomes #ManojBajpayee #AnimalLovers #PublicHealth #PetAdoption #LegalOrder #DogMenace #ResponsibleCare #UrbanIssues<br />