प्रधानमंत्री मोदी का हर एक फैसला राजनीतिक लिहाज से काफ़ी अहम होता है। ऐसे में एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर सीपी राधाकृष्णन को उतारना मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। सीपी राधाकृष्णन दक्षिण भारत के तमिलनाडु से आते हैं और फिलहाल महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। इसी का नतीजा है कि शिवसेना उद्धव गुट के नेता कुछ भी खुलकर राधाकृष्णन के खिलाफ बोलने से बच रहे हैं। <br /><br />#CPRadhakrishnan #NDAVicePresidentcandidate, #BJPVicePresidentnominee, #MaharashtraGovernorCPRadhakrishnan, #NDA #VicePresidentelection2025, #BJPParliamentaryBoardmeeting, #IndianVicePresidentelectionnews