मुंबई, महाराष्ट्र: एक्टर और डायरेक्टर फैसल खान ने IANS से खास बातचीत में अपने परिवार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने अपने भाई और बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान को लेकर भी बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि रीना दत्ता से तलाक के बाद आमिर खान का किसी के साथ अफेयर चला और बिना शादी के उनका बच्चा भी हुआ। इतना ही नहीं, फैसल खान ने अपने परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे मिसलीड करने की कोशिश कर रहे हैं।<br /><br />#FaisalKhan #AamirKhan #FaisalKhan #IANSExclusive #IANSExclusiveInterview #FaisalKhanExclusiveInterview #FaisalKhanInterview #ActorAamirKhan #FaisalKhan'sAllegationsonFamily<br />