दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक समाप्त हुई। इस बैठक को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधित किया। वहीं इस बैठक में एनडीए उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का सभी एनडीए नेताओं से परिचय कराया गया। साथ ही विपक्ष ने इस बैठक को लेकर अपना उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार उतारने की तरफ भी इशारा किया है।<br /><br />#NDAMeeting #NarendraModi #CPRadhakrishnan #VicePresidentCandidate #IndianPolitics #NDAVicePresident #OppositionMoves #PoliticalUpdate #BJPNews #IndiaElections2025<br />