सिंधु जल संधि को लेकर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का ‘हिमालयन ब्लंडर’ करार दिया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि नेहरू ने निजी महत्वाकांक्षा के लिए भारत की जल सुरक्षा और राष्ट्रीय हितों की बलि दी। जिसके बाद सियासी घमासान शुरू हो गया है। पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है।<br /><br /><br />#IndusWaterTreaty #HimalayanBlunder #JPNadda #NehruLegacy #WaterSecurity #BJPCongressClash #PoliticalControversy #NationalInterest #IndiaPolitics #WarOfWords<br />