अहमदाबाद, गुजरात: अहमदाबाद के खोखरा में एक 10वीं के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। वहीं छात्र की मौत के बाद सिंधी समुदाय के लोगों ने भारी संख्या में स्कूल में प्रदर्शन किया। छात्र की हत्या के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। वहीं परिजनों ने स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल पर भी कार्रवाई करने की मांग की है।<br /><br />#AhmedabadNews #StudentMurder #KhokhraIncident #SchoolViolence #JusticeForStudent #SindhiCommunity #SchoolProtest #StudentSafety #BreakingNews #IndiaNews<br />