मोदी सरकार सट्टेबाजी वाली ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर रोक लगाने जा रही है। सरकार की तरफ से लोकसभा में ऑनलाइन गेमिंग बिल को पेश भी कर दिया गया है, जिसके तहत गेमिंग प्लेटफॉर्म्स और उनके सेलिब्रिटी प्रमोटर्स पर बड़े पैमाने पर प्रतिबंध और भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। हालांकि कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस पर सवाल उठाए हैं। <br /><br /><br />#OnlineGamingRegulationBill2025, #Onlinegamingpromotion, #E-sportspromotion, #Harmfulonlinemoneygaming