कौथून में बछ बारस का मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
2025-08-20 148 Dailymotion
कौथून. तेजा मंडल व क्षेत्रवासियों के तत्वावधान में बुधवार को बछ बारस का मेला भरा। इस अवसर पर कस्बे में लोक देवता तेजाजी महाराज की झांकी सजाई गई। दादुदयाल मंदिर के पास महिलाओं ने गौमाता का तिलक व माल्यार्पण कर पूजन किया।