पीएम मोदी (PM Modi) का 22 अगस्त को बिहार दौरा (BIHAR VISIT) है,इस पर केंद्रीय मंत्री (Union Minister) गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इससे पहले 52 बार बिहार (BIHAR VISIT) आ चुके हैं और यह उनका 53वां दौरा होगा। ये मेरी जानकारी है। गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से वे विकसित भारत के लिए काम कर रहे हैं... अगर हमें भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है तो पूर्वांचल का विकास ज़रूरी है और पूर्वांचल के विकास के बिना भारत का विकास संभव नहीं है। चूंकि बिहार पूर्वांचल का प्रवेश द्वार है और बिहार के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है। मेरा मानना है कि जब भी पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इसी संकल्प के साथ बिहार आते हैं, बिहार के विकास में एक और मील का पत्थर जोड़ते हैं... उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 22 अगस्त को औंटा-सिमरिया (Aunta-Simaria) 6 लेन गंगा ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. ये पुल मोकामा (Mokama) के औंटा ((Aunta) और बेगूसराय (Begusarai) के सिमरिया (simaria) को जोड़ेगा और इसके बनने से लोगों को सफर में बड़ी सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि इससे न केवल बेगूसराय का विकास होगा बल्कि दक्षिण और उत्तर बिहार भी एक नए पुल से जुड़ जाएगा। इस बीच, राहुल गांधी (RAHUL GANDHI)और तेजस्वी यादव (TEJASHWI YADAV) भी बिहार में घूम रहे हैं, लेकिन उनके पास उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है..." <br /> <br />#pmmodibiharvisit #pmmodibiharvisiton22august #pmmoditovisitbihar #pmmodibiharvisitupdate #pmmodibihargayavisit #pmmodibihartour #AuntaSimariabridge, #girirajsingh #bjp<br /><br />~CO.360~ED.106~HT.318~