शहर में अनदेखी का बैरियर...क्षतिग्रस्त रोड लाइट पोल सडक़ पर झुका
2025-08-21 15 Dailymotion
हिण्डौनसिटी. शहर के स्टेशन मार्ग पर बुधवार सुबह रोड लाइट का क्षतिग्रस्त पोल अचानक बैरियर की भांति झुक गया। गनीमत रही कि उस दौरान पोल के पास से कोई बड़ा वाहन नहीं निकला रहा था। कई घंटे तक अधझुके रोड लाइन पोल के दाए बाएं से यातायात की निकासी हुई।