हिण्डौनसिटी . स्पिक मैके सोसायटी फॉर दा प्रोमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड आर्ट के हिण्डौन चैप्टर की ओर से ग्रामीण क्षेत्र विद्यालयों में शास्त्रीय संगीत व नृत्य कार्यशाला हुई। इसमें भरतनाट्यम की राष्ट्रीय कलाकार देबास्मिता ठाकुर ने भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति दी और छात्राओं को भावभंगिमाओं के गुर सिखाए।