Vice President Election में किसका पलड़ा भारी, Reddy vs Radhakrishnan में कौन जीतेगा? उपराष्ट्रपति चुनाव को सिर्फ एक पद की नहीं बल्कि देश की आत्मा और विचारधारा की लड़ाई बताया जा रहा है, जिसमें दोनों गठबंधनों ने अपने सबसे मज़बूत चेहरे मैदान में उतारे हैं। <br />उपराष्ट्रपति चुनाव 2024 का रण सज चुका है। विपक्ष के इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी (B. Sudarshan Reddy) को अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाया है, जिन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी जैसे शीर्ष नेताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके नामांकन में शरद पवार, रामगोपाल यादव, संजय राउत समेत विपक्ष के लगभग 160 सांसदों ने प्रस्तावक और अनुमोदक के रूप में हस्ताक्षर किए हैं। <br />वहीं दूसरी तरफ, सत्ताधारी एनडीए (NDA) गठबंधन ने तमिलनाडु से बीजेपी के दिग्गज नेता सीपी राधाकृष्णन (C.P. Radhakrishnan) को अपना उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया था। दिलचस्प बात यह है कि इस बार दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं, जिससे यह मुकाबला और भी रोचक हो गया है। एक तरफ पूर्व जज सुदर्शन रेड्डी हैं तो दूसरी तरफ ज़मीनी नेता राधाकृष्णन। <br /> <br /> <br />The race for India's Vice President has intensified as the opposition's INDIA alliance candidate, former Supreme Court Justice B. Sudarshan Reddy, filed his nomination. He is pitted against the ruling NDA's candidate, C.P. Radhakrishnan, a veteran BJP leader from Tamil Nadu. This video delves into the political showdown, the electoral math, and the ideological battle between the two alliances. We analyze the profiles of both candidates and discuss who has the upper hand in the upcoming Vice Presidential polls. <br /> <br /> <br />#VicePresidentElection #NDA #INDIAAlliance #BSudarshanReddy #OneindiaHindi<br /><br />~HT.178~CA.145~GR.122~