जम्मू, जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान से सटी जम्मू कश्मीर की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध ड्रोन के देखे जाने के बाद से बीएसएफ और पुलिस अलर्ट पर हैं। बॉर्डर पर गंगू चक्की और देवड़ा पाटन इलाके में पाकिस्तान की ओर से भेजा गया संदिग्ध ड्रोन दिखने के बाद स्थानीय लोगों और विलेज डिफेंस गार्ड्स ने इसकी सूचना तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को दी। वीडीजीएस सदस्यों ने बताया कि करीब 11:30 बजे ड्रोन देखा गया और उस पर फायर भी किया गया, लेकिन वह पाकिस्तान की ओर लौट गया।<br /><br />#JammuKashmir #BorderSecurity #BSFAlert #DroneThreat #PakistanDrone #VillageDefenseGuards #BorderTension #NationalSecurity #IndiaPakistanBorder #DroneIntrusion <br />