Surprise Me!

Bihar Special Train: Diwali-Chhath पर Railway ने खोल दिया पिटारा, 12000 ट्रेनों के साथ ये सुविधा भी?

2025-08-21 32 Dailymotion

Bihar Special Train: दिवाली-छठ पर मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, 12,000 ट्रेनें और किराए में 20% की छूट! इस वीडियो में जानें कि कैसे यह घोषणा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव का पूरा खेल बदल सकती है। दिवाली और छठ पूजा के महापर्व को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बिहार जाने वाले यात्रियों को अब तक की सबसे बड़ी सौगात दी है। केंद्र सरकार ने बिहार के लिए दो महीनों की अवधि में 12,000 विशेष त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐतिहासिक ऐलान किया है। ये ट्रेनें दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, अमृतसर जैसे देश के बड़े शहरों से बिहार के विभिन्न जिलों जैसे पटना, गया, सहरसा, और मुजफ्फरपुर को जोड़ेंगी, जिससे लाखों प्रवासी मजदूरों और अन्य यात्रियों को घर जाने में आसानी होगी। रेलवे ने न केवल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई है, बल्कि यात्रियों को आर्थिक राहत देते हुए वापसी के टिकट पर 20% की भारी छूट देने की भी घोषणा की है। यह छूट उन यात्रियों को मिलेगी जो 13 से 26 अक्टूबर के बीच यात्रा करेंगे और उनकी वापसी की टिकट 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच होगी। इस बड़ी पहल में अमृत भारत एक्सप्रेस और बुद्ध सर्किट जैसी नई ट्रेनें भी शामिल की गई हैं, जो राज्य के पर्यटन और कनेक्टिविटी को एक नई दिशा देंगी। <br />इस फैसले को बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़े राजनीतिक मास्टरस्ट्रोक के रूप में भी देखा जा रहा है। हर साल टिकटों के लिए होने वाली मारामारी और कन्फर्म सीट न मिलने की शिकायतों के बीच, रेलवे की यह घोषणा बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी राहत बनकर आई है। इसके अलावा, बक्सर से लखीसराय तक तीसरी और चौथी रेल लाइन और ROB/RUB के निर्माण जैसी ढांचागत परियोजनाओं से बिहार के रेलवे नेटवर्क को भविष्य में और मजबूती मिलेगी। <br />About the Story: <br />Indian Railways has announced a massive rollout of 12,000 special trains for Bihar ahead of the Diwali and Chhath Puja festivals. This move aims to manage the festive rush and provide relief to passengers, especially migrant workers. The announcement also includes a 20% discount on return fares and the launch of new trains like Amrit Bharat and Vande Bharat Express. This decision is being viewed as a significant political move by the central government before the upcoming Bihar assembly elections. <br /> <br />#BiharSpecialTrain #IndianRailways #ChhathPuja2025 #BreakingNews<br /><br />~ED.276~HT.408~

Buy Now on CodeCanyon