Manisha Suicide or Murder? Police की जांच पर उठे 8 बड़े सवाल, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप | Crime <br />भिवानी की टीचर मनीषा की मौत हत्या और आत्महत्या की एक ऐसी पहेली बन गई है, जिसमें पुलिस की जांच पर ही सबसे बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। <br />हरियाणा के भिवानी की टीचर मनीषा की मौत का रहस्य गहराता जा रहा है। 11 अगस्त को लापता हुई मनीषा का शव 13 अगस्त को सिंघानी नहर के पास गली-सड़ी हालत में मिला था, लेकिन यह मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझकर रह गया है। इस केस में अब तक दो पोस्टमार्टम हो चुके हैं, जिनकी रिपोर्ट एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है। भिवानी में हुए पहले पोस्टमार्टम में तेजधार हथियार से हत्या का शक जताया गया, तो वहीं रोहतक PGI की दूसरी रिपोर्ट ने इसे आत्महत्या की ओर मोड़ दिया। अब सबकी निगाहें दिल्ली AIIMS में हुए तीसरे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पर टिकी हैं। <br />मनीषा के परिवार वाले, पिता संजय और दादा रामकिशन, शुरुआत से ही भिवानी पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने उनकी बेटी को ढूंढने की बजाय उसके चरित्र पर सवाल उठाए और सुसाइड नोट मिलने की बात भी कई दिनों तक छिपाई। इस मामले की जांच में छह टीमें लगी हैं, तीन बार सीन रीक्रिएट किया जा चुका है, लेकिन मनीषा का मोबाइल फोन अब तक गायब है और न ही ज़हरीले पदार्थ का कोई सबूत मिला है। <br />इस वीडियो में हम उन सभी अनसुलझे सवालों की परतें खोलेंगे जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी। जैसे - अगर सुसाइड नोट पहले दिन मिला तो 15 लोगों से पूछताछ क्यों हुई? कुत्तों ने सिर्फ़ मनीषा का चेहरा ही क्यों नोंचा? और सबसे बड़ा सवाल, अगर मनीषा ने आत्महत्या की तो उसका मोबाइल फोन किसने और क्यों गायब किया? देखिए इस सनसनीखेज मामले की पूरी पड़ताल। <br /> <br /> <br />The mysterious death of Bhiwani teacher Manisha has become a major case in Haryana. With conflicting postmortem reports—one suggesting Murder and the other suicide—the Bhiwani police's investigation is under scrutiny. This video explores the family's allegations, the controversial suicide note, and the unanswered questions surrounding the case, as everyone awaits the third postmortem report from AIIMS, Delhi. <br /> <br />#ManishaBhiwaniCase #HaryanaNews #PostmortemReportManisha #CrimeNews #OneindiaHindi<br /><br />~HT.178~GR.122~