उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने धर्मांतरण वाले कानून को और सख्त कर दिया है...सरकार अब डिजिटल माध्यम से धर्म परिवर्तन कराने पर भी सजा देने की तैयारी में है। जिसके चलते उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता एवं विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध संशोधन विधेयक सदन में पेश किया गया। इसके जरिए डिजिटल माध्यम से धर्म परिवर्तन कराने वालों पर भी कानून का शिकंजा कसेगा। इस विधेयक पर संत समाज खुश है और धामी सरकार के विधेयक की तारीफ कर रहे हैं।<br /><br />#Religiousconversionamendmentbill, #conversion, #uttarakhandnews, #digitalconversion<br />