Surprise Me!

पंजाबी सिनेमा जगत को लगा बड़ा झटका, मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन

2025-08-22 8 Dailymotion

पंजाबी सिनेमा के चमकते सितारे और हास्य के बेताज बादशाह जसविंदर भल्ला का शुक्रवार को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को दोपहर 12 बजे मोहाली के नजदीक शमशान घाट पर किया जाएगा। पंजाबी फिल्मों में उनके अनोखे अंदाज और जीवंत किरदारों ने लाखों दिलों में खास जगह बनाई थी। लंबी बीमारी के बाद उनके निधन की खबर ने पंजाबी सिनेमा जगत को एक ओर जहां गहरे शोक में डाल दिया है। पंजाबी सिनेमा के लेजेंडरी अभिनेता और कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का जन्म 4 मई 1960 को लुधियाना में हुआ। भल्ला ने असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उनकी हास्य प्रतिभा ने उन्हें मनोरंजन जगत का सितारा बना दिया। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह फिल्मों में आएंगे।<br /><br />#JaswinderBhalla #PunjabiCinema #JaswinderBhalla #JaswinderBhallaNews #JaswinderBhallaDeath #JaswinderBhallaDeathNews #JaswinderBhallaisnomore #PunjabiCinema #ComedianJaswinderBhalla #ActorJaswinderBhalla<br />

Buy Now on CodeCanyon