प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार के गयाजी में दौरे पर हैं। पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर लालू यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है। लालू यादव ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा है कि आज पीएम मोदी नीतीश कुमार की पार्टी का पिंडदान करेंगे। लालू यादव की पोस्ट के बाद बिहार की सियास फिर से गरमा गई है।<br /><br />#PMModi #BiharPolitics #LaluYadav #NitishKumar #ModiInBihar #GayaVisit #PoliticalSatire #JDUBJP #BiharNews #2025Elections<br />