SC on Stray Dogs: Supreme Court में जस्टिस विक्रम नाथ की अगुवाई वाली 3 जजों की बेंच ने फैसला सुनाते हुए कहा कि Shelters Homes में सिर्फ बीमार और हिंसक आवारा Dogs ही रखे जाएंगे. इससे पहले 14 अगस्त को जस्टिस विक्रम नाथ की अध्यक्षता में जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एन. वी. अंजारिया की बेंच फैसला सुरक्षित रख लिया था. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के 11 अगस्त के फैसले की काफी आलोचना हुई थी. शायद इसी के चलते सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला बदल लिया है. <br />#StrayDogs #Doglovers #SupremeCourt #ShelterHome #Rabies #Dogs #AnimalLover #law #JantarMantar<br /><br />~HT.408~