Surprise Me!

बस्सी - तूंगा में जमकर बरसे मेघ, जनजीवन प्रभावित

2025-08-22 53 Dailymotion

बस्सी @ पत्रिका. जयपुर ग्रामीण इलाके के बस्सी, तूंगा, कोटखावदा व चाकसू में शुक्रवार को भी सुबह से शाम तक कभी मध्यमगति की तो कभी बरसात का दौर दिनभर ही चलता रहा। शुक्रवार सुबह 8 से शाम 5 बजे तक तूंगा में 46 , कोटखावदा में 36 एमएम तो बस्सी में 34 एमएम बरसात हो गई। इसी प्रकार चाकसू में भी 11 एमएम बरसात हुई।

Buy Now on CodeCanyon