देश की सबसे बड़ी पंचायत यानि संसद भवन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल एक शख्स रेल भवन की तरफ से पेड़ की मदद से संसद की दीवार फांदकर अंदर पहुंच गया। जानकारी के मुताबिक संसद में आकर शख्स गरुड़ द्वार तक पहुंच गया था। घटना सुबह करीब 6.30 बजे घटी। अब इस मामले पर विपक्षी नेता हमलावर हैं और संसद भवन के हमले को याद दिलाकर कड़ी कार्रवाई की बात कह रहे हैं। <br /><br />#securitybreachinparliament, #whereisparliament, #aunknownmanreachedgaruddwar