पटना, बिहार: बिहार में राशन डीलर्स ने अपनी मांगों को लेकर सीएम हाउस तक घेराव करने के लिए प्रदर्शन किया। रास्ते में जब पटना पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पटना पुलिस के साथ ही हाथापाई शुरू कर दी। जिसके बाद स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। साथ ही पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल भी करना पड़ा।<br /><br /><br />#BiharProtest #RationDealers #PatnaNews #PoliceClash #Lathicharge #CMHouseProtest #BiharPolitics #PublicDistributionSystem #ProtestNews #WaterCannon<br />