कोलकाता, पश्चिम बंगाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के बाद पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे। उन्होंने कोलकाता की जनता को करोड़ों की सौगात दीं। प्रधानमंत्री ने कोलकाता मेट्रो की तीन नई लाइनों का शुभारंभ किया। साथ ही हावड़ा मेट्रो स्टेशन पर बने नए सबवे को जनता को समर्पित किया और छह लेन के एलिवेटेड कोना एक्सप्रेसवे की आधारशिला भी रखी। प्रधानमंत्री मोदी ने कोलकाता मेट्रो में सफर भी किया और बच्चों के साथ बातचीत की। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दूरी बनाए रखी। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए टीएमसी और ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा।<br />