ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक के बीच का तनाव जोरों पर है...इस बीच दुबई में होने वाले एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर मंजूरी दे दी है...साथ ही खेल मंत्रालय ने गुरुवार को पाकिस्तान को ध्यान में रखते हुए भारत के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों पर नई नीति जारी की है...इसके तहत साफ किया गया है कि बीसीसीआई को पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट में खेलने की इजाजत होगी, लेकिन द्विपक्षीय सीरीज पर रोक पहले की तरह ही जारी रहेगी। अब इस फैसले पर विपक्ष सवाल उठा रहा है। <br /><br />#AsiaCup, #INDvsPAK, #INDvsPAKT20sportsministry, #indiavspakistan, #asiacup, #indiaVSpakistan, #indiaasiacup<br />