जोधपुर, राजस्थान: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को अपने लोकसभा क्षेत्र जोधपुर पहुंचे। यहां जोधपुर से दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत अभिनंदन किया। इस मौके पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते हुए कहा कि ना सिर्फ दिल्ली बल्कि जयपुर तक कनेक्टिविटी और अच्छी हो रही है बल्कि इसके साथ ही रेल इंफ्रास्ट्रक्चर और इलेक्ट्रिफिकेशन में जिस तरह से विकास हो रहा है। इस बीच में आमजन को उदाहरण देने के लिए और दिल्ली से जयपुर तक तमाम स्टेशनों पर कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए इस ट्रेन को शुरू किया गया है। इसके साथ ही एयरपोर्ट का भी विकास हो रहा है। साल के अंत तक इस सौगात को भी शहर की जनता को समर्पित कर दिया जाएगा एयर कनेक्टिविटी में भी बढ़ोतरी होगी।<br /><br />#Jodhpur #JodhpurDelhiVandeBharat #ConnectivityBoost #RailElectrification #RailInfrastructure #AirportDevelopment #ModiGovernment<br />