मुंबई, महाराष्ट्र: टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या खरे ने आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने रियलिटी शो 'छोरियां चलीं गांव' के अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा कि जब मैं इस शो में गई तो सिर्फ यही सोचकर गई थी कि मुझे एक बिल्कुल अलग एक्सपीरियंस चाहिए। मैं चाहती हूं कि लोग मुझे ऐश्वर्या के रूप में जानें, तो यही दो मेरे मोटिव थे 'छोरियां चलीं गांव' करने का। इसी के साथ एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वह भविष्य में किस तरह के शो करना चाहेंगी। एक्ट्रेस ने बातचीत के दौरान अपने फैंस को भी एक खास मैसेज दिया।<br /><br />#AishwaryaKhare #AishwaryaKhare #AishwaryaKhareInterview #IANSExclusive #IANSInterview #AishwaryaKhareLatestInterview #AishwaryaKhareinChhoriyanChaliGaon #ChhoriyanChaliGaonShow #RealityShow #ChhoriyanChaliGaon #RealityShow #TVActress<br />