ये गाजा की रहने वाली एक मजबूर मां हैं...इनके पास अपने बच्चे को पिलाने के लिए दूध नहीं है...न खुद का और न ही बाहर का...जब बच्चा भूख से बिलखता है तो ये पानी को गर्म करके उसे पिला देती हैं...बच्चे की चीखें इनका कलेजा चीरती हैं...गाजा में अब भुखमरी बढ़ती जा रही हैं....ग्लोबल हंगर मॉनिटर इंटीग्रेटेड फूड सेक्योरिटी फेज क्लासिफिकेशन यानी IPC ने कहा है कि गाज़ा के कई इलाको में भुखमरी के हालात पैदा हो चुके हैं और यह संकट सितंबर के आखिर तक और इलाकों में फैल सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 5 लाख 14 हजार लोग यानी गाज़ा के एक-चौथाई से ज्यादा लोग, भुखमरी का सामना कर रहे हैं, और यह आंकड़ा सितंबर तक 6 लाख 41 हजार तक पहुँच सकता है। इनमें से 2 लाख 80 हजार लोग उत्तरी गाज़ा में हैं, जहां पहली बार आधिकारिक तौर पर भुखमरी की पुष्टि की गई है। बाकी लोग देइर अल-बलाह और खान यूनुस मध्य और दक्षिणी गाज़ा में हैं, जहां IPC का अनुमान है कि अगले महीने तक वहां भी भुखमरी फैल जाएगी। <br /> <br /> <br />#GazaFamine #GazaCrisis #IPC #IPCREPORTON GAZA #Palestine #HumanitarianCrisis #GazaChildren #FamineInGaza #IsraelPalestineConflict #UNReport #OneIndiaHindi #Gazaunderattack<br /><br />~HT.178~ED.108~GR.124~
